बरेली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज कस्बे में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों की भीड़ ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, ये घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई है. जाम गांव निवासी मनोज और प्रमोद अपनी डेयरी बंद करके घर लौट रहे थे. उन्होंने देखा कि रईस कुरैशी सिरौली चौराहे पर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा है. महिलाओं की परेशानी देखकर दोनों भाइयों ने हस्तक्षेप किया. उनके विरोध की वजह से दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. इसके बाद आरोपी रईस ने अपने लोगों को बुला लिया.

आरोप है कि रईस कुरैशी ने अयान कुरैशी, कयूम कुरैशी, समीर कुरैशी सहित करीब 40 लोगों को अपने समर्थन में बुला लिया. उसके समर्थन में आई भीड़ ने मनोज और प्रमोद पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय निवासियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

क्षेत्रीय उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) तृप्ति गुप्ता ने बताया कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. आगे कोई घटना नहीं हुई है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है. कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

बताते चलें कि इसी साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के हापुड़ इसी तरह का एक मामला सामने आया था. यहां मनचलों ने एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी. इस दौरान जब लड़की के भाई ने विरोध किया तो दबंग मनचलों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की नवरात्र में पूजा-अर्चना करने गांव में बने मंदिर गई थी. जब वह मंदिर से वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे मनचलों ने घेर लिया था.

यह घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र की है. यहां रजापुर गांव की रहने वाली एक लड़की नवरात्र में पूजा करने पास के ही मंदिर गई थी. जब वह वापस लौट रही थी तो गांव के दबंग मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर लड़की के भाई ने विरोध किया और आरोपियों के थप्पड़ लगा दिए. इस बात से बौखलाए दबंगों ने अन्य साथियों को बुला लिया. उन्होंने लाठी-डंडे से पीटकर पीड़ित की हत्या कर दी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लटक गया वक्फ बिल! जेपीसी का बढ़ेगा कार्यकाल, विपक्ष की मांग पर चेयरमैन जगदंबिका पाल को झुकना पड़ा

नई दिल्ली: वक़्फ़(संशोधन)विधेयक की जांच कर रही संसदीय समिति में बुधवार को बवाल मच गया। विपक्षी सदस्यों ने कार्यवाही को मजाक बताते हुए मीटिंग का बहिष्कार किया। हालांकि,बाद में वे वापस लौट आए। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कार्यकाल बढ़ाने की बात

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now